उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी एवलॉन्च अपडेट: अब तक 19 पर्वतारोहियों के शव बरामद, 10 अब भी लापता

एनआईएम ने बताया कि जिस जगह पर हिमस्खलन हुआ था, वहां से बृहस्पतिवार शाम को तीन और शव बरामद किए गए और अभी तक 19 शव बरामद किए जा चुके हैं.

उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकला नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का 44 पर्वतारोहियों का दल मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. एनआईएम ने बताया कि जिस जगह पर हिमस्खलन हुआ था, वहां से बृहस्पतिवार शाम को तीन और शव बरामद किए गए और अभी तक 19 शव बरामद किए जा चुके हैं. संस्थान के मुताबिक, इनमें से 17 शव प्रशिक्षुओं के, जबकि दो शव प्रशिक्षकों के हैं. वहीं, 10 प्रशिक्षु अब भी लापता हैं.

त्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हिमस्खलन से हुई दरार से कुल 19 शव बरामद किए गए हैं. आज उन्नत हल्के हेलीकाप्टर से शवों को मतली हेलीपैड तक लाने का प्रयास किया जाएगा. डीजीपी ने बताया कि कुल 30 बचाव दल तैनात हैं. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, वायुसेना, सेना, एसडीआरएफ आदि की विभिन्न टीमों के कुल 30 लोगों को तैनात किया गया है. मौसम खराब होने के कारण शव नहीं लाए जा सके. मौसम खुलते ही टीमें दोबारा काम पर जुट जाएंगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 15 मई तक बंद
Back to top button