उत्तरकाशीउत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

उत्तरकाशी एवलॉन्च और पौड़ी बस हादसे में CM धामी ने की मुआवजे की घोषणा, दशहरे के सभी कार्यक्रम किये रद्द

एक तरफ पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई. यहीं दूसरी तरफ सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन में अभी तक 10 शव बरामद कर लिए गए हैं.

उत्‍तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया. एक तरफ  पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई. यहीं दूसरी तरफ  सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन में अभी तक 10  शव बरामद कर लिए गए हैं. आपको बता दें की उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना और उत्तरकाशी हिमस्खलन आपदा दोनों में मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. 

सीएम ने अधिकारियों को सहायता राशि प्रभावितों को तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सीएम धामी ने आज दशहरा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.  सीएम ने कहा कि राज्य सरकार और उसकी सभी एजेंसियां भारत सरकार की सभी एजेंसियों के साथ 24 घंटे काम कर रही हैं, जिससे इन घटनाओं से सीधे तौर पर प्रभावित सभी लोगों को राहत मुहैया कराई जा सके. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी में निम के नियंत्रण कक्ष जाकर भी स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें -  ग्राउंड जीरो पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, देवदूत बना CM का हेलीकॉप्टर, बचाई कई जानें
Back to top button