अंकिता की मौत के बाद जहां पूरे प्रदेश में आक्रोश है तो दूसरी तरफ बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. वहीँ अब अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें अंकिता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. साथ ही अंकिता की मौत पानी में गिर कर दम घुटने की वजह से होने की बात कही गई है. लेकिन इतना तो साफ है कि आरोपियों ने अंकिता को बेरहमी से पीटा और उसके बाद नहर में फेंक दिया. हालांकि, पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट सोमवार तक सामने आने की उम्मीद है.
वहीं, पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के सामने आने के बाद आज अंकिता के होने वाले अंतिम संस्कार को रोक दिया गया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए दोबार कराने की मांग की. वहीं, प्रशासन परिजनों को आज ही अंतिम संस्कार कराने के लिए मनाने में जुटा है. अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली भी पर सवाल उठाए हैं. परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा, रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों ने दावा करते हुए कहा सबूत मिटाने के लिए इस रिजॉर्ट को तोड़ा गया है. वहीं अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग लगातार उठ रही है.