उत्तराखंडऋषिकेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड: पहले भी रिसॉर्ट से लापता हो चुकी एक युवती, पढ़ें वनन्तरा से जुड़े काले राज

आपको बता दें की अंकिता हत्याकांड से जुड़े वनन्तरा रिसॉर्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है. इस रिसॉर्ट से एक युवती पहले भी रहस्यमय परिस्थिति में लापता हुई थी.

ऋषिकेश के वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. लोग इस मामले में बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्या को फांसी दिए जाने की मांग कर रही है. आपको बता दें की अंकिता हत्याकांड से जुड़े वनन्तरा रिसॉर्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है. इस रिसॉर्ट से एक युवती पहले भी रहस्यमय परिस्थिति में लापता हुई थी. जिसके खिलाफ रिसॉर्ट स्वामी ने रिसॉर्ट के पैसे लेकर भागने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही रिसॉर्ट स्वामी पर पूर्व में एक युवक को बंधक बनाने का भी आरोप है.

ग्रामीणों का कहना है कि रिसॉर्ट में करीब आठ माह पूर्व एक प्रियंका नाम की युवती काम करती थी. यह युवती भी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी. रिसॉर्ट स्वामी ने उक्त युवती के खिलाफ राजस्व पुलिस में रिसॉर्ट के पैसे लेकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि इस युवती का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. चर्चा है कि यह युक्ति भी पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी. हालांकि अंकिता हत्याकांड के प्रकाश में आने के बाद अभी तक कथित प्रियंका नाम की युवती की ओर से कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जांच के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो रिजार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें -  हाय मंहगाई: रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त के चलते आज मारा शतक, पंहुचा 100 पार
Back to top button