मैदान से लेकर पहाड़ों तक रात में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. पिथौरागढ़ जिले भर में रात को बारिश हुई और अभी तक बादल छाए है. इससे वर्षा की संभावना अभी बनी हुई है. वहीं, अल्मोड़ा में भी सुबह रिमझिम बारिश हुई. अभी फिलहाल बारिश बंद है, ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बूंदाबादी हो रही है. बागेश्वर में भी रात से अभी तक हल्की वर्षा हो रही है. नैनीताल और हल्द्वानी में भी रात में हल्की वर्षा के बाद भी बादलों ने आसमान को घेर रखा है.
शुक्रवार की रात से ही चंपावत जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे जन जीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण चंपावत-टनकपुर हाईवे पर सूखीढांग के पास मलबा और गाद आने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आस सुबह 6:30 बजे करीब पहाड़ी से मलबे के साथ बोल्डर गिर गए जिससे सड़क बंद हो गई है. सड़क को खोलने का काम जारी है. मौसम ठीक रहा तो अगले एक घंटे में आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी. वहीं पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-लिपुलेख (कैलास मानसरोवर) मार्ग पर चट्टान खिसकने से मार्ग बंद है.