उत्तराखंड

उत्तराखंड: दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, पति समेत  चार ससुराल‍ियों पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के हल्द्वानी में जहां मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज के लिए एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिवार वालों ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

यह शर्मनाक है कि इस आधुनिक युग में भी भारतीय समाज के अंदर कितनी ही ऐसी रूढ़िवादी सोच हैं जिसका अंत अब तक नहीं हो पाया है.सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है? मानवीय संवेदनाएं मर सी गई हैं? इंसान की जान से प्यारी धन और दौलत हो गई है?  विवाहित औरतों के साथ भारतीय समाज में क्या रवैया और व्यवहार किया जाता है यह तो हम सबको पता ही होगा.इसी के साथ दहेज प्रथा का भी अब तक अंत नहीं हो पाया है.दुर्भाग्य वश उत्तराखंड भी इसी पिछड़ी हुई सोच का शिकार है.शादी शुदा स्त्रियों को विवाहोपरांत दहेज के लिए आए प्रताड़ना सहनी पड़ती है.ऐसा ही कुछ शर्मनाक हुआ है उत्तराखंड के हल्द्वानी में जहां मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज के लिए एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिवार वालों ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मूलरूप से उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर थाना कालानतह निवासी गिरन्द ने पुलिस तहरीर देते हुए कहा है कि 6 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी अनीता का विवाह रौदी करगैना, सुभाषनगर बरेली के अनुज से किया था, जो वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में रहता है. 

उनकी बेटी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को हल्द्वानी में उसके पति के घर में फंदे में लटका मिला, जहां उसका पति गुमराह करने के लिए मृत हालत में अनीता को अस्पताल ले गया. पुलिस को दी तहरीर में मृतक के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने कई बार कहा था कि उसका पति दहेज के तौर पर एक लाख रुपये व बाइक की डिमांड कर रहा है. नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहा था. बुधवार को बेटी को मारकर फंदे पर लटका दिया. इसके बाद आरोपित दामाद ने उन्हें सूचना दी. यहां तक कि पुलिस की पूछताछ में उसका दामाद बार-बार बयान भी बदल रहा है. जिससे पूरा संदेह हो गया कि उसके दामाद ने उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया. एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पति सहित चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में जांच की जा रही है. अब सवाल ये है कि क्या पुलिस इस मामले में सही तरह से जांच कर अपराधइयों को सामने लाएगी? एक बेटी तो चली गई लेकिन आखिर उसकी मौत कैसे हुई? इस बात का पता लगाना बेहद जरुरी  है.

यह भी पढ़ें -  यूट्यूब से रातों रात गायब हो गया ये सुपर हिट पहाड़ी गाना, चौंकाने वाली है वजह
Back to top button