उत्तराखंडचम्पावत

भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने अगले चार दिनों तक मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर लगायी रोक

एसडीएम पूर्णागिरि हिमांशु कफल्टिया ने भारी बारिश को देखते हुए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज 16 सितंबर से 19 सितंबर तक मां पूर्णागिरि की यात्रा स्थगित कर दी है.

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 19 सितंबर तक श्रद्धालुओं के पूर्णागिरि जाने पर रोक लगा दी है. एसडीएम पूर्णागिरि हिमांशु कफल्टिया ने भारी बारिश को देखते हुए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज 16 सितंबर से 19 सितंबर तक मां पूर्णागिरि की यात्रा स्थगित कर दी है. जिसके चलते अगले चार दिनों तक पूर्णागिरि यात्रा प्रतिबंधित रहेगी. आपको बता दें की ककरालीगेट, बूम, ठुलीगाड़ में पुलिस का बंदोबस्त किया जा रहा है. वहीं रास्ते पर फंसे यात्रियों को वापस टनकपुर भेजा जा रहा है. धाम में देवी दर्शन करने के लिए पांच स्थानों पर नाले और रोखड़ होने से जल स्तर बढ़ने पर खतरा रहता है. वहीं मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि समिति प्रशासन के निर्णय का पालन करवाने में पूरा सहयोग करेगी.

मौसम विभाग के चेतावनी जारी करने के बाद प्रशासन ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे जनपद नहीं छोड़ेंगे. जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि 16 सितंबर से 19 सितंबर तक जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है. 17, 18 एवं 19 सितंबर को राजकीय अवकाश एवं स्थानीय अवकाश है. अवकाश के दौरान आपदा के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक जनपद में तैनात कोई भी अधिकारी, कर्मचारी पूर्वानुमति के जनपद नहीं छोड़ेगें. उन्होंने चौबीसों घंटे अपने मोबाइल खुला रखने के निर्देश दिए हैं. कहा है कि आदेश के अनुपालन न किए जाने पर संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: गुटखा खाने के लिए छोड़ी स्टीयरिंग… 70 फीट गहरी खाई में गिरी बस, मां-बेटी की मौत
Back to top button