उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इस जिले में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद..अलर्ट रहें

बारिश की आशंका के चलते चमोली डीएम ने एक से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन के आखिरी दौर में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर से लेकर अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई है. वहीं, भारी बारिश की आशंका के चलते चमोली डीएम ने एक से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 16 सितंबर तक प्रदेश के सात जिलों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी जिलों भारी बारिश की पूरी-पूरी संभावना है. 15 और 16 सितंबर को भी उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और चमोली जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है.

यह भी पढ़ें -  सड़क पर चोटिल लड़कों को देख CM धामी ने रुकवाया अपना काफिला, जनता से की ये अपील
Back to top button