उत्तराखंड

चंपावत से बड़ी खबर, SDM सदर अनिल चन्याल सरकारी आवास से लापता..तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है चंपावत एसडीएम सदर अनिल चन्याल सरकारी आवास से लापता हो गए हैं. वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए हैं. जबकि, उनका निजी नंबर बंद आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह जब स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. बीते दो दिनों से वो अवकाश पर थे.

उनके रसोइए ने पुलिस को सूचित किया. रसोइए ने पुलिस को बताया कि अनिल चन्याल अपना एक नोट छोड़कर गए हैं, जिसमें लिखा है कि उनके सरकारी फोन को आपदा प्रबंधन विभाग को दे दिया जाए क्योंकि ये उनकी प्रॉपर्टी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने व सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, पार्टी ने जनता से किये ये बड़े वादे
Back to top button