उत्तराखंडमौसम

सावधान रहें: देहरादून समेत इन जिलों में आज भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 2 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, चंपावत , बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है मौसम केंद्र का कहना है कि अगले 24 घंटे काफी भारी या संवेदनशील हो सकते हैं। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, चंपावत , बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं 3 सितंबर को देहरादून, नैनीताल जनपदों में कहीं- कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रो में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की है । वहीं 4 सितंबर या उसके बाद से मौसम में बदलाव आने का अनुमान मौसम विभाग ने दिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश के समाचार आ रहे हैं. लैंडस्लाइड के खतरे के चलते यात्रियों को बेहद सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार-देहरादून से दिल्ली जाना आज से पड़ेगा महंगा, NH-58 पर टोल हुआ महंगा, देखिए नई दरें...
Back to top button