उत्तराखंडहल्द्वानी

UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक गिरफ्तार, 40 छात्रों को दिया था पेपर

UKSSSC के स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक और शिक्षक को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है.

UKSSSC द्वारा 2021 में कराए गए ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में हुए पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है. मंगलवार को कुमाऊं में लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है.इस मामले में अब तक एसटीएफ 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है.

आपको बता दें की बलवंत पहले पीसीओ चलाता था.उसके बाद इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था.इसके बाद वह शिक्षक बना. आरोपी द्वारा करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया गया था.एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि अधिकांश छात्रों को चिह्नितकर लिया गया है, जो परीक्षा से पहले दो रिजॉर्ट में रुके थे.UKSSSC मामले की जांच को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. आगे भी महत्वपूर्ण लोग रडार पर हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द तय है. ऐसे में एसटीएफ इस मामले में लगातार गिरफ्तारी कर रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना पड़ेगा महंगा, मिलेगी सख्त सजा
Back to top button