मंगलवार दोपहर सिडकुल थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने झांड़ियों में दो साल की मासूम बच्ची का शव पड़ा देखा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी तक पहुंचने की लगातार कोशिश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस ने बच्ची की शिनाख्त की. जांच में शक की सुई लगातार बच्ची के पिता कुलदीप पर जाकर टिक रही थी, जो आखिरकार सच साबित हो गई पुलिस ने आरोपी पिता कुलदीप को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के गले पर भी ब्लेड से कट के गहरे निशान बने हैं, जिस कारण सिडकुल पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया.
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसकी पत्नी उसकी बेटी के धर्मांतरण के लिए लंबे समय से दबाव बना रही थी, जिसके बाद वो बच्ची को लेकर अपने गांव चली गई. कुछ दिन पहले ही कुलदीप बच्ची को वहां से छीनकर अपने साथ लेकर आया था. इस बीच उसे डर सता रहा था कि कहीं उसकी पत्नी उसकी बच्ची का धर्मांतरण ना कर दे. यही सब सोचते हुए उसने बच्ची को ही मौत के घाट उतार दिया और खुद पर ही ब्लेड से वार किया. वहीं, आरोपी के गले में गहरे घाव होने के कारण पुलिस उससे ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रही है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया आरोपी के ठीक होने के बाद उससे हत्याकांड के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी.