उत्तराखंडदेहरादून

CM धामी ने टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा में किया प्रतिभाग, शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्णा गिरी महाराज ने पूजा के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सहारनपुर चैक, देहरादून में टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्णा गिरी महाराज ने पूजा के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, टपकेश्वर मंदिर के महंत भरत गिरी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे. बता दें की दो साल बाद टपकेश्वर महादेव की 21वीं भव्य शोभा यात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू की गई. जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.

शोभा यात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक से होते हुए टपकेश्वर महादेव में समाप्त होगी. इस बार खास बात यह है कि शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इसके लिए मंदिर ट्रस्ट प्राइवेट हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा करवा रहा है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टपकेश्वर में साक्षात महादेव विराजते हैं. पवित्र सावन मास में टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा निकाली जा रही है और विशाल भक्तगणों का संगम देखने को मिल रहा है. ये हमारे लिए काफी शुभ है, वहीं विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिाया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की यह झील दोहरा सकती है 2013 की तबाही का मंजर, झील फटी तो जाएंगी हजारों जिंदगियां
Back to top button