कुमाऊं से गढ़वाल की दूरी जल्द ही कम होने जा रही है. आपको बता दें की अभी तक नजीबाबाद से अफजलगढ़ की दूरी 69 किमी है. वहीँ अब केंद्र ने नजीबाबाद-अफजलगढ़ फोरलेन बाईपास को मंजूरी दे दी है. इसे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के रूप में विकसित किया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नजीबाबाद-अफजलगढ़ फोरलेन बाईपास के लिए 799.66 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. अभी तक नजीबाबाद से अफजलगढ़ की दूरी 69 किमी है.
बाईपास बनने से अब यह दूरी मात्र 42.30 किमी रह जाएगी, जो कुछ ही मिनटों में तय हो जाएगी. देहरादून, हरिद्वार से जसपुर, काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल जाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण उत्तर प्रदेश की सीमा में होना है. ऐसे में जमीन अधिग्रहण और दूसरी तमाम औपचारिकताओं से भी प्रदेश सरकार को दो-चार नहीं होना पड़ेगा. योजना पर लोनिवि कार्य करेगा. इस फोरलेन एक्सप्रेसवे को ग्रीन फील्ड के तौर पर विकसित किया जाएगा. इससे गढ़वाल-कुमाऊं के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी.