बारिश के रेड अलर्ट के बीच रुद्रप्रयाग ज़िले से एक बड़े हादसे की खबर आई है. यहां नरकोटा के पास ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आपको बता दें की बुधवार सुबह रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नारकोटा में बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई.
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. आठ मजदूर यहां काम पर लगे थे. तभी यह हादसा हो गया है. इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई. जबकि छह घायल हो गए. आपको बता दें की ये पुल 64 करोड़ की लागत से बन रहा है. पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है. आरसीसी कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है. इसी दौरान आज से हादसा हो गया.
















