रुद्रप्रयाग जिले में बारिश बनी आफत, मयाली-घनसाली रोड का पुल टूटा
मयाली-टिहरी मोटरमार्ग पर पांच दिन बाद भी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। वहीं, वर्तमान समय में जिले में एक दर्जन मोटरमार्ग बंद हैं।
रुद्रप्रयागः जिले में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। बारिश से शहर ग्रामीण क्षेत्र समेत आसपास के क्षेत्रों की कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं शहर के अंदर की सड़कों की हालत में काफी खस्ता है। केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे के अलावा अन्य लिंक मार्गों पर भी जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। हाईवे तो आवाजाही के लिए खोल दिया जा रहा है, लेकिन लिंक मार्गों को खोलने में कई दिन का समय लग रहा है।
मयाली-टिहरी मोटरमार्ग पर पांच दिन बाद भी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। वहीं, वर्तमान समय में जिले में एक दर्जन मोटरमार्ग बंद हैं। जिस कारण ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से मोटरपुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण यह मोटरमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। जबकि, गंगोत्री से आने वाले तीर्थ यात्री भी इस मोटरमार्ग से नहीं आ पा रहे हैं। जिस कारण जखोली क्षेत्र के लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है।
बारिश के कारण सारी-बिजराकोट, बेसिक पाठशाला डुंगरा से ग्राम सभा डुंगरा, खिर्सू-खेड़ाखाल-कांडई-खांकरा, बांसबाड़ा-किरोदी-जलई-गैर-कंडारा, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग बंद हैं। इसके अलावा गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-चैमासी, मक्कू-पल्द्वाड़ी-भीरी, नागजगई-फेगू-टिमरिया, ममणी-जखोली-बच्छवाड़, कंडारा-धौला-कन्यास मोटरमार्ग समेत अन्य सड़कें बंद पड़ी हुई हैं।