उत्तराखंडश्रीनगर गढ़वाल

बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में 36 घंटे से बंद, यातायात किया गया डायवर्ट

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में करीब 36 घंटे से बंद पड़ा है. 36 घंटे बीत जाने को बाद भी सिरोहबगढ़ में मलबा और बोल्डर नहीं हटाए जा सके हैं.

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही कई सड़कों का हाल बुरा हो गया, जिस कारण लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई है.  भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में  करीब 36 घंटे से  बंद पड़ा है. 36 घंटे बीत जाने को बाद भी सिरोहबगढ़ में मलबा और बोल्डर नहीं हटाए जा सके हैं. आपको बता दें की बारिश के कारण हुए भूस्खलन से हाईवे गुरुवार को बंद हो गया था. जिसके बाद  प्रशासन ने खांकरा-दैजीमांडा-छांतीखाल-डुंगरीपंथ व खांकरा-कांडई-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटर मार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया है डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि  खांकरा-छातीखाल और खांकरा-खेड़ाखाल मार्ग को वैकल्पिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है. 

हालांकि, इससे यात्रियों को कुछ किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी पड़ रही है लेकिन फिलहाल यही विकल्प मौजूद है. जबकि छोटे वाहनों को चमधार से डायर्वट कर यातायात की व्यवस्था की जा रही है. कहा कि जल्द ही सिरौहबगढ़ से यातायात सुचारू होने की उम्मीद है. वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास खचड़ा नाले में हाईवे सुचारू होने के बाद करीब 800 तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया. बदरीनाथ धाम से 300 तीर्थयात्रियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. चमोली जनपद में अभी बारिश थमी हुई है. देर रात से हो रही बारिश सुबह 9:00 बजे थमी. मौसम में ठंडक आने से धाम में भी ठंड बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्‍तराखंड में 'कोहरे का कर्फ्यू', 37 साल में पहली बार -6 डिग्री पहुंचा हरिद्वार का  तापमान
Back to top button