उत्तराखंड

हरिद्वार-देहरादून से दिल्ली जाना आज से पड़ेगा महंगा, NH-58 पर टोल हुआ महंगा, देखिए नई दरें…

टोल टैक्स महंगा होने से रोडवेज बस का सफर भी अब महंगा हो जाएगा। टैक्स बढ़ने से अब मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, देहरादून जाने वाली रोडवेज बसों का किराया करीब डेढ़ रुपए प्रति यात्री तक बढ़ जाएगा।

देहरादून: हरिद्वार और देहरादून से दिल्ली जाने के लिए अब लोगों को पहलेे से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने जा रहा है। दरसल, देहरादून हाईवे (NH 58) पर गुरुवार आधी रात से टोल दरें बढ़ा दी गईं हैं। नई दर 30 जून की रात 12 बजे से लागू की गई हैं। एनएचएआई की ओर से पूर्व में ही इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया था। सिवाया टोल पर आज से यानी एक जुलाई से यहां से गुजरने वालों को 15 से 80 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी की ओर से इस बाबत सूचना जारी कर दी गई है।

सिवाया टोल प्लाजा पर हर साल एक जुलाई से टोल टैक्स दरों में वृद्धि की जाती है। यहां से 30 हजार से 35 हजार वाहनों का हर दिन आना-जाना होता है। वीकेंड में गाड़ियों की संख्या और बढ़ जाती है। करीब 15 हजार वाहन ऐसे हैं, जो सिवाया टोल बचाते हुए इसी हाईवे से अम्हेडा- सिखेड़ा रजवाहे की पटरी से मवाना रोड की तरफ निकलते हैं। नई दरें जो बढ़ी हैं उनमें कार, जीप,वैन पर 15 रुपये बढ़े हैं। हल्के वाणिज्य वाहनों पर 25 रुपये बढ़े हैं। बस और ट्रकों पर 50 रुपये बढ़े हैं। बड़े वाणिज्य वाहनों पर 80 रुपये बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election Results 2022: केदारनाथ विधानसभा से शैलारानी रावत 4 हजार वोट से आगे!

30 जून यानी मध्य रात्रि से निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन के टोल टैक्स को 95 से बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहनों का शुल्क 165 की जगह 195 और बस, ट्रक का शुक्ल 335 से बढ़ाकर 385 कर दिया गया है। वहीं स्थानीय निजी वाहनों का टोल अब 20 रुपए से 25 रुपए कर दिया गया है। वहीं स्थानीय व्यावसायिक वाहनों का टोल 15 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है।

25 रुपये एक वाहन पर बढ़ने से हर रोज 20 हजार वाहनों पर 5 लाख रुपये का टोल कंपनी को फायदा पहुंच रहा है। एक माह यानी 30 दिन में यह फायदा एक करोड़ 50 लाख रुपये का बैठ रहा है। 365 दिनों में यह 18 करोड़ 25 लाख का सीधा फायदा होगा। इतना नुकसान जनता को भुगतना पड़ेगा। टोल टैक्स महंगा होने से रोडवेज बस का सफर भी अब महंगा हो जाएगा। टैक्स बढ़ने से अब मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, देहरादून जाने वाली रोडवेज बसों का किराया करीब डेढ़ रुपए प्रति यात्री तक बढ़ जाएगा। बसों का टोल 335 रुपए से बढ़ाकर 385 रुपए कर दिया गया है।

Back to top button