उत्तराखंडदेहरादून

‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, हाई अलर्ट पर यूपी-उत्तराखंड

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के युवा जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले द‍िनों इन हिंसक प्रदर्शनों में ट्रेनों, बसों में आगजनी हुई है.

देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में रहे प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हजारों की तादाद में कई राज्यों में युवा इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया गया है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के युवा जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले द‍िनों इन हिंसक प्रदर्शनों में ट्रेनों, बसों में आगजनी हुई है. सोमवार को भारत बंद के दौरान यूपी-उत्तराखंड में हाई अलर्ट है.  इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. RAF और GRP को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा बलों को हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. उनसे हिंसा करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. 

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में रेलवे स्टेेशनों पर हो आंदोलन और आगजनी की घटना को देखते हुए योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवानों को तैनात कर दिया गया है. स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. रुड़की में मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि थानाध्यक्षों को अलर्ट कर दिया गया है. रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. रेलवे लाइनों एवं ट्रैक पर कड़ी नजर रखी जा रही है. रेलवे पुलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि नारसन कस्बे और कई गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च निकाला गया है. युवाओं से अपील की जा रही है कि वह प्रदर्शन न करें.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 14 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
Back to top button