अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होने वाले युवा तैयार रहें. अग्निपथ योजना के तहत उत्तर प्रद्रश और उत्तराखंड में भर्ती रैली होगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अगस्त माह से रैली शुरू होगी. भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना अग्निपथ (Agnipath) शुरू की गयी है. इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा. अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है. जो भर्ती 2021 में हुई है. मेडिकल हुए हैं और उनके डिस्पैच लेटर जारी नहीं हुए हैं, वे भर्ती भी अग्निपथ स्कीम से होंगी.
आवेदक की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे. पहली भर्ती में देशभर से 40 हजार युवाओं को बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती किया जाएगा . चयनित युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी चार साल पूरे होने पर अग्निवीरों को स्थायी होने के लिए स्वेच्छा से आवेदन करने का अवसर मिलेगा. योग्यता व आवश्यकता के आधार पर 25 प्रतिशत तक अग्निवीर स्थायी होंगे . पहला बैच अगले साल 01 जनवरी 2023 में भर्ती होगा. जुलाई 2023 में पहला बैच सेवा में आ जाएगा. चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा. इस स्कीम के तहत लड़के एवं लड़कियों दोनों को ही तीनों सेनाओं में भर्ती का मौका मिलेगा. साथ ही गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है.