उत्तराखंडदेहरादून

अगर बना रहें हैं मसूरी आने का प्लान तो इस खबर को पढ़ना न भूलें, वरना झेलनी पड़ सकती है परेशानी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मसूरी दौरे के चलते मसूरी पुलिस ने पर्यटकों से दोपहर एक बजे के बाद ही मसूरी आने की अपील की है.

अगर आप भी आज पहाड़ो की रानी मसूरी की सैर करने की सोच रहे हैं तो यातायात व्यवस्था से जुड़ी यह जरूरी खबर आपके लिए ही है। जी हां.. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज मसूरी दौरे पर आ रहे हैं. इसके तहत आज मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी जाने वाले मार्ग पर जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक तक जीरो जोन रहेगा. एलबीएस अकादमी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी सुबह 10 से 11 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.वहीं, मसूरी पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए दोपहर एक बजे के बाद ही मसूरी आएं.

साथ ही मसूरी के स्थानीय लोग जो भी देहरादून या जौलीग्रांट आदि स्थानों की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें सुबह 9 बजे से पहले निकलना होगा. उसके बाद किसी भी वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी. बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी जाएंगे. जहां वे ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे.यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: प्रेमिका से शादी न होने से परेशान सेना के जवान ने की आत्महत्या, परिजनों मचा कोहराम
Back to top button