गंगा स्नान कर हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के 37-मुकुंदपुर निवासी योगेश कुमार, पिता बलवंत कुमार, माता मुगली देवी, पत्नी गीता देवी, बेटे दक्ष व याग्निक और छोटे भाई किशन के साथ अपनी कार से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे. दोपहर को गंगा स्नान के बाद यह लोग दिल्ली लौट रहे थे.
जब इनकी कार कोतवाली रुड़की क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास पहुंची तो एक ट्रक ने गलत तरीके से ओवरटेक करने का प्रयास किया. कार चला रहे किशन ने बताया कि ट्रक से बचने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में योगेश, उनके बेटे दक्ष और मां मुगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई. दक्ष का छोटा भाई याग्निक और दादा बलवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हार सेंटर रेफर कर दिया है.