उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, आतंकी बम धमाके में शहीद हुए प्रवीन सिंह..पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

उत्तराखंड के टिहरी का लाल जम्मू-कश्मीर के शोपियां में देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये.

उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हर वक्त अपनी मिट्टी का मान रखा. न जाने कितने ऐसे वीर सपूत हैं जो मातृभूमि की रक्षा के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे बैठे. इस बीच एक और दुखद खबर है. उत्तराखंड के टिहरी का लाल जम्मू-कश्मीर के शोपियां में देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये. उनकी शहादत की सूचना से पूरा उत्तराखंड शोक में डूबा है. परिवार में कोहराम मचा है.  बलिदानी सैनिक प्रवीण सिंह (30)पुत्र प्रताप सिंह गुसाईं का छह साल का बेटा है. प्रवीण सिंह का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है. शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं. 

प्रवीण पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आए थे. मूल रूप से जवान प्रवीन सिंह टिहरी जिले के पांडोली गांव के रहने वाले थे. इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी. यहां शोपियां में दुश्मनों से लोहा लेते हुए जवान प्रवीन सिंह शहीद हो गए.  वहीँ सीएम धामी ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन, आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा’. वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जवान की शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें -  खुशखबरी: देहरादून-हल्द्वानी, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू, जानिए किराया
Back to top button