उत्तराखंड

उत्तराखंड की होनहार बेटी दीक्षा जोशी को बधाई, UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर हासिल की 19वीं रैंक

पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मे पूरे देश में 19 वी रैंक हासिल की है.

उत्तराखंड की बेटियों ने हर बार अपने हुनर से देश दुनिया का दिल जीता है हम सब जानते हैं की राज्य की युवा प्रतिभाएं ‌अपनी काबिलियत के बलबूते न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है बल्कि समूचे उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रही है. आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने UPSC सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट में 19वां स्थान हासिल किया है. जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी की जिसने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मे पूरे देश में 19 वी रैंक हासिल की है.बता दे कि यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बीमार पिता को एम्स लेकर जा रही थी बेटी, रास्ते में हो गया एक्सीडेंट..पिता की मौके पर ही मौत

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. जिसमें देश की बेटियों ने बाजी मारी है.उन्हीं बेटियों में एक उत्तराखंड के भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी भी है दीक्षा की इस सफलता से जहां परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं उत्तराखंड का नाम भी समूचे देश में रोशन हुआ है.आपको बता दें की दीक्षा ने अपनी हाईस्कूल तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से की है.देहरादून से इंटरमीडिएट करने के बाद जौलीग्रांट से एमबीबीएस किया.दीक्षा ने दो साल तैयारी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा दी और देश में 19वीं रैंक हासिल की.वहीं पिथौरागढ़ निवासी सुरेश जोशी की बेटी को मिली इस कामयाबी के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Back to top button