उत्तराखंड

चुनाव से एक दिन पहले नए अंदाज में नजर आये CM धामी, प्रोटोकाल तोड़कर बाइक से चाय पीने पहुंचे टनकपुर

सोमवार को CM पुष्कर सिंह धामी डोर टू डोर अभियान के लिए कैंप कार्यालय बनबसा से टनकपुर की ओर बाइक से निकल पड़े.

कल मंगलवार को चंपावत में उपचुनाव होना है.CM धामी यहां लगातार जनसभाएं कर लोगों से समर्थन जुटा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को CM पुष्कर सिंह धामी डोर टू डोर अभियान के लिए कैंप कार्यालय बनबसा से टनकपुर की ओर बाइक से निकल पड़े. सारे सुरक्षा घेरों को तोड़ मुख्यमंत्री नए अंदाज में दिखे. मोटरसाइकिल खुद चलाकर, लोगों से मिलते हुए टनकपुर स्थित महादेव चायवाले की दुकान पर पहुंचे. वहीं विपक्ष ने उनके इस कदम को चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन बताया है. आपको  बता दें की करीब 863 साल तक चंद राजवंश की राजधानी रहा चंपावत अब फिर उत्तराखंड की सत्ता की धुरी बन रहा है.

31 मई को हो रहे उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहली बार चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी चुनौती दे रही हैं.चुनाव की तमाम अनिश्चितताओं के बावजूद उपचुनाव के नतीजे को लेकर खास संशय नहीं है लेकिन भाजपा की सारी कोशिश इससे आगे की है.उसका लक्ष्य इस चुनाव में इतिहास रचने का है.वह इसमें कामयाब होगी या नहीं? इस जवाब से भविष्य की सियासत की दिशा तय होगी.वहीँ कांग्रेस ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम करने को चुनाव आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन बताया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए.उन्होंने चुनाव आयोग पर भी दबाव पर काम करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें -  तो क्या बंद होगा उत्तराखंड का सबसे बड़ा देहरादून एयरपोर्ट? केन्‍द्रीय मंत्री ने बताई वजह
Back to top button