बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. आपको बता दें की रविवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने उनके नाम की घोषणा की है. डॉ. कल्पना ने प्रत्याशियों की दौड़ में शामिल पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और पूर्व विधायक गहतोड़ी समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा है. रुड़की निवासी डॉ.कल्पना सैनी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं. राज्य विधानसभा में भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत होने के चलते उनकी जीत तय है. इसके साथ ही पिछले कई दिनों से चल रही उस चर्चा पर भी विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा राज्य के बाहर से भी प्रत्याशी उतार सकती है.
आपको बता दे, उत्तराखंड राज्य गठन के बाद डा. सैनी दूसरी महिला होंगी, जो राज्यसभा पहुंचेगी. इससे पहले अंतरिम सरकार में सुषमा स्वराज उत्तराखंड के कोटे से राज्यसभा पहुंची थी. राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म होने से यह पद रिक्त हो रहा है. राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है, जबकि 10 जून को मतदान होना है. डॉ. सैनी ने शिक्षा मेरठ यूनिवर्सिटी से पूरी की. सैनी बहुत कम उम्र में आरएसएस से जुड़ गई थीं. बाद में साल 1995 में वह रुड़की की पार्षद नियुक्त हुईं. एक व्याख्याता के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली डॉक्टर कल्पना 1987 से गांधी महिला विद्यालय की प्राचार्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं.