उत्तराखंडपॉलिटिक्सबीजेपी

सीएम पुष्कर धामी के लिए वोट मांगने पहुंचे योगी, बोले-चंपावत करेगा उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व

CM पुष्कर सिंह धामी का प्रचार गरमाने के लिए शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंपावत पहुंचे.

उत्तराखंड  में चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार जोर शोर से हो रहा है. वहीँ चम्पावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है इसी कड़ी में CM पुष्कर सिंह धामी का प्रचार गरमाने के लिए शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंपावत पहुंचे.टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो करने के बाद सीएम योगी सहित तमाम भाजपा नेता जनसभा स्थल पहुंचे.जनसभा स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाने शुरू किए.जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले देवभूमि को नमन किया.कहा कि मां पूर्णागिरी का आशीर्वाद इस बार सीएम धामी को मिलेगा.

योगी ने कहा कि चंपावत की जनता के पास इस बार एक बड़ा अवसर है.इस क्षेत्र के विकास के लिए यहां की जनता को सीएम धामी को अपना समर्थन देना होगा.कहा कि देवभूमि का विकास आज हर कोई देख रहा है.चारधाम यात्रा के लिए पूरे देश से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.सीएम योगी ने कहा कि धामी चुनाव जीतेंगे इस बात पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन जब तक सफलता हाथ में न आ जाए तब तक हमारा प्रयास जारी रहना चाहिए.कहा कि चंपावत की स्थापना 1957 में हुई थी.राज्य जल्द ही अपने गठन के 25 साल पूरे करेगा.यहां के लोगों की विकास, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी आकांक्षाएं हैं.अब उनकी पूर्ति होगी मुख्यमंत्री धामी पूरी करेंगे.

इस दौरान टनकपुर इलाके में भाजपा समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था.सड़कों पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी.इस रोड शो में सीएम योगी, सीएम धामी के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे.चंपावत में 31 मई के चुनाव को लेकर तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है.भाजपा अपनी तैयारियों को धार दे रही है.वहीं, कांग्रेस की ओर से भी कड़ी टक्कर की रणनीति तैयार की गई है.सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब 11 बजे टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर उतरे.वहां से रोड शो करते हुए गांधी मैदान स्थित रैली स्थल पर पहुंचे.रैली में सीएम योगी के साथ सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्‌ट और धामी कैबिनेट के कई सदस्यों की मौजूदगी रही.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election Results 2022 Live Updates: उत्तराखंड में इन्हें मिली अब तक जीत...
Back to top button