उत्तराखंड

बदरीनाथ जा रही तीर्थयात्रियों की बस सुरक्षा दीवार से टकराई, कई यात्री घायल

आज सुबह 10 बजे के करीब रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बस (UK12 PB 0013) दीवार से टकरा गई.

गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.आपको बता दें की आज सुबह 10 बजे के करीब रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बस (UK12 PB 0013) दीवार से टकरा गई. घटना के बाद चालक जहां बेहोश हो गया, वहीं कुछ यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निजी वाहन से वाहन चालक समेत अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया.

बस यात्रियों ने बताया कि वे लोग राजस्थान से केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये हुए हैं और केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब बदरीनाथ धाम जा रहे थे. वाहन में चालक समेत कुल 28 लोग सवार थे. चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है.इन सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Assembly Session: धामी सरकार ने सदन में पेश किया 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट
Back to top button