उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है.संकरे पहाड़ी रास्तों पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है. इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है जहाँ यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर एक बोलेरो वाहन दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ, जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की खबर है. थाना अध्यक्ष बड़कोट से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार हुए वाहन में 9 व्यक्ति तथा 4 बच्चों सहित कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से दो पुरुष तथा एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत होने की सूचना मिली. 10 व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें आपातकालीन सेवा के माध्यम से सीएससी बड़कोट भेजा गया. स्यानचट्टी और पालिगाड पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर देर रात तक रेस्क्यू कार्य मे जुटी रही.
बताया जा रहा है कि ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले थे और सभी यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे. देर रात यह वाहन यमुनोत्री धाम से 28 किलोमीटर दूर ओजरी के पास पहुंचा. यहां बस को साइड देने के लिए चालक ने अपने वाहन को पीछे किया. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में 04 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए. 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई. जिसमें सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया. उसके उपरांत मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.