अपने बयान से पलटे पर्यटन मंत्री, केदारनाथ धाम में अब सुशांत नहीं CDS बिपिन रावत के नाम पर बनेंगे सेल्फी पॉइंट्स
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारत के प्रथम सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे.
केदारनाथ धाम के साथ विवादों का सिलसिला इस यात्रा सीज़न में थमता नहीं दिख रहा है बीते दिन तीर्थ यात्रियों को अच्छी स्मृतियां देने के लिए विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब इस फैसले में कुछ बदलाव हुआ है. दरअसल बीते दिन यह खबर आई थी कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने वाले हैं, लेकिन अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारत के प्रथम सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे. पर्यटन मंत्री का कहना है कि यह हमारी तरफ से धरती पुत्र को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
दरअसल हाल में ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया में एक बयान देते हुए कहा था कि सुशांत राजपूत की केदारनाथ आपदा को लेकर बहुत अच्छी फिल्म है. फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने के पीछे उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही है. जिससे बॉलीवुड के अन्य फिल्म मेकर्स यहां अपनी फिल्म शूट करने के लिए प्रेरित होंगे. इस बयान का विरोध हुआ तो महाराज ने कहा कि सुशांत की जगह दिवंगत जनरल बिपिन रावत के चित्र लगाए जाएंगे ताकि पर्यटक वहां तस्वीरें खिंचवा सकें. लेकिन कांग्रेस ही नहीं, बल्कि भाजपा नेता भी इस विचार के खिलाफ एक सुर में खड़े दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि केदारनाथ धाम में किसी और व्यक्ति के नाम पर प्रमोशन नहीं होना चाहिए. भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने कहा कि धाम में बाबा केदार या सनातन धर्म के किसी प्रतीक के अलावा किसी और व्यक्ति को आस्था के प्रतीक के तौर पर प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए.