उत्तराखंड

गढ़वाल में दर्दनाक हादसा..नवविवाहिता पति-पत्नी की खाई में गिरने से मौत, परिवार में पसरा मातम

प्रतापनगर के दिजुला घाटी में पैदल जा रहे नवविवाहित पति पत्नी की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई.

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है. जहाँ प्रतापनगर के दिजुला घाटी में पैदल जा रहे नवविवाहित पति पत्नी की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. सिलारी गांव के ग्राम प्रधान सूरज रमोला ने बताया कि मोहन लाल और गुना देवी की पिछले महीने ही शादी हुई थी. मोहनलाल दिचलि गांव का रहने वाला था. उसका ससुराल सिलारी गांव में है. मोहनलाल अपनी पत्नी के साथ ससुराल सिलारी से वापस अपने गांव जा रहे थे. गाड़ी न मिलने के कारण मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर उन्हें लेने को बुलाया. 

अपने आप दोनों लोग पैदल ही चल दिए. घर से कुछ ही दूर जाने पर अचानक गुना देवी का पैर फिसला गया. उसे बचाने के चक्कर में मोहनलाल भी गहरी खाई में गिर गया. जब मोहनलाल के दोस्त को वे रास्ते में नहीं मिले तो उसने ढूंढ खोज शुरू की. जिसके बाद कोरदी सिलारी के ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की. तभी रास्ते में उनका बैग मिला. जिसकी निशानदेही पर लोगों ने उनको खाई से ढूंढ निकाला. दोनों बेहोशी की हालत में मिले. ग्रामीणों ने उन्हें 108 की मदद से PHC हेल्थ सेंटर पहुंचाया. जहां फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन उन दोनों की तब तक मौत हो गई थी. वहीँ इस घटना के बाद से दोनों घरों में मातम पसरा है 

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो करोड़ का 4 क्विंटल गांजा पकड़ा
Back to top button