उत्तराखंडदेहरादून

आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, मई में दूसरी बार बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट

आम आदमी के लिए आज का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया है. महज 13 दिनों बाद ही सिलेंडर के दामों में फिर से इजाफा कर दिया गया है.

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए आज  का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया है. महज 13 दिनों बाद ही सिलेंडर के दामों में फिर से इजाफा कर दिया गया है.गत सात मई को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में पचास रुपये बढ़ाए जाने के बाद अब एक बार फिर दामों में बढ़ोतरी की गई है . अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं. आज घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये महंगा हो गया है.

दरअसल, मई में 979.50 रुपये वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1029.50 रुपये का हो गया था.हालांकि, वर्ष के शुरूआत से लेकर रसोई गैस सिलेंडर के दाम 929.50 रुपये ही चल ही थे.मार्च के मध्यांतर के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी के साथ दाम 979.50 रुपये कर दिए गए थे.वहीं, मई के प्रथम सप्ताह में ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये के इजाफे के साथ 1029.50 रुपये कर दिया गया था.वहीं आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये, चेन्नई में 1018.5 रुपये हो गया है.वही आज से 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये का मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  देहरादून SSP दलीप सिंह कुंवर ने किए बड़े स्तर पर किए तबादले, देखें लिस्ट 
Back to top button