कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है और हुआ भी ऐसा ही. रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ के सरुणा गांव निवासी बृजेश सिंह रावत ने मंगलवार को एक मोबाइल गेम एप ड्रीम 11 में हिस्सा लेकर 1 करोड़ रुपए जीते.बता दें की ड्रीम11 एप्लीकेशन आईपीएल फैंस के बीच में खासी मशहूर है और पूरे हिंदुस्तान के कई लोग ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमाते हैं.वे आईपीएल के दौरान चलने वाले मैच के बीच में ड्रीम11 में चलने वाले कंटेस्ट में भाग लेते हैं और आकर्षक ईनाम जीतते हैं। कई युवा 11 लोगों की टीम बनाकर मैच खेलते हैं और मैच के बीच में चलने वाले कंटेस्ट में भाग लेते हैं और उन में से कुछ खुश किस्मत लोगों के भाग्य खुल जाते हैं और उनको बड़ी धनराशि मिल जाती है.
ऐसे ही भाग्य रुद्रप्रयाग के बृजेश सिंह रावत के भी खुले हैं और उन्होंने ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपए अर्जित कर लिए है.बता दें कि बृजेश मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के सरुणा गांव के निवासी हैं.हाल में बृजेश देहरादून में रहकर मेडिकल की दुकान का संचालन कर रहे हैं.मंगलवार को आयोजित सनराइजर्स हैदराबाद तथा मुंबई इंडियंस के बीच आयोजित हुए आईपीएल मैच में बृजेश ने अपनी टीम बनाई थी जिसमें पहली रैंक आने पर एक करोड़ रुपए जीते.बृजेश के इस जीत पर उनके घर पर खुशी का माहौल है वही बधाई देने वालों का तो तांता लगा हुआ है.