उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार..मां बेटे समेत 3 लोगों की मौत, बहु की हालत नाजुक 

सड़क हादसे की खबर चम्पवात जिले से आ रही है.जहां गुरुवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है.संकरे पहाड़ी रास्तों पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है.इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर चम्पवात  जिले से आ रही है.जहां गुरुवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सास देवकी देवी, बहु मंजू गहतोड़ी, पुत्र प्रदीप गहतोड़ी  हरिद्वार से अपने परिजन का श्राद्ध कर अपने घर पाटी को ओर जा रहे थे.  तभी बीच रास्ते में पाटी से करीब एक किलोमीटर पहले उनकी कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई.  इस हादसे में  वाहन में सवार प्रदीप गहतोड़ी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, देवकी देवी पत्नी उम्र 65 वर्ष पत्नी स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, वाहन चालक बसंत गहतोड़ी 53 पुत्र ईश्वरी दत्त ग्राम लड़ा हाल निवास खटीमा की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीँ मंजू गहतोड़ी उम्र 45 वर्ष पत्नी प्रदीप गहतोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई.एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो एक ही महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसे रेस्क्यू कर ऊपर सड़क पर लाया गया और वहां से सीधे 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया. इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जिनके शवों को भी रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया. वहीं इस दुर्घटना की सूचना के बाद पार्टी बाजार और लड़ा गांव में मातम पसर गया है.ग्रामीणों ने बताया बुधवार को सास देवकी देवी, बहु मंजू गहतोड़ी, पुत्र प्रदीप गहतोड़ी एक ही परिवार के हैं.वह स्व. बलदेव गहतोड़ी का श्राद्ध करने के हरिद्वार गए थे.हरिद्वार से लौटते समय पाटी के समीप मां देवकी देवी और पुत्र प्रदीप काल के गाल में समा गए, जबकि बहु मंजू गंभीर रूप से घायल है.वहीँ मृतक प्रदीप के एक बेटा और दो बेटियों रोरो की बुरा हाल हो गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका, बिजली-पानी-दवा महंगी और शराब सस्ती
Back to top button