9 मई को हल्द्वानी के डाक्टर वैभव कुच्छल को तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का धमकी भरा फोन आया. कहा गया कि यदि तीन करोड़ नहीं दिया तो उनके बच्चे का अपहरण कर लिया जाएगा. इस मामले में अब एक नया एंगल सामने आया है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हिरासत में लिए गये पिता-पुत्र से पूछताछ में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. दरअसल, फोन कॉल पर रंगदारी मांगने और बच्चे के अपहरण की धमकी देने वाला एक तीसरी क्लास में पढ़ने वाला 10 साल का बच्चा है. एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक रामपुर रोड पर डा. वैभव कुच्छल का गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हास्पिटल एवं आवास है. डा. वैभव ने पुलिस को बताया कि नौ मई की शाम करीब छह बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से काल आई. पहली बार आवाज सुनने में लगा कि कोई बच्चा बात कर रहा है.डॉक्टर वैभव के मुताबिक दोबारा काल कर धमकाते हुए तीन करोड़ की डिमांड की गई.
रकम न देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई. उसके बाद भी उसी नंबर से काल आया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. डॉ. वैभव कुच्छल इसलिए भी ज्यादा घबरा गए थे, क्योंकि इससे पहले यूपी के मुजफ्फनगर में उनकी मां की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद वे हल्द्वानी में आकर बस गए थे. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यत्ति के विरुद्ध रंगदारी और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया था. कॉल लोकेशन ट्रेस की गई तो उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मिली. हल्द्वानी पुलिस टीम हापुड़ पहुंची और वहां एक कॉलोनी में फर्नीचर कारोबारी के घर पहुंची. पता चला कि वो फोन कारोबारी ने नहीं बल्कि उनके 10 साल के बेटे ने किया था. वहीं पूछताछ में पता चला की यह बच्चा बेहद शार्प माइंड है. जो सोशल मीडिया में इस हद तक एक्टिव रहता है कि खेलने-कूदने की इस उम्र में उसने अपना एक यूट्यूब चैनल तक बना रखा है. यह बच्चा बालीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ का जबरदस्त फैन है. आगे पढ़िए
बस टोनी के इन्हीं गानों से इस केस की शुरुआत होती है. दरअसल, ये बच्चा अपनी मां के फोन पर ही ये सब काम करता था. सोमवार (9 मई) शाम को जब उसकी मां घर के काम में व्यस्थ थीं, इसी बीच उसने यूट्यूब पर सिंगर टोनी कक्कड़ का गाना सुना जिसका टाइटल था- ‘नंबर लिख’. इस गाने में एक लाइन है जिसमें टोनी कहते हैं- नंबर लिख 98971…हमको अंग्रेजी आती है कम…डम डिगा डम डिगा डम…पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसकी मम्मी घर के काम में व्यस्त थी. इसी बीच उसने जब यूटयूब पर बालीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ का गाना सुना नंबर लिख 98971…. तो इसके बाद उसके मन में विचार आया कि दोस्त को काल किया जाए. उसके मोबाइल दोस्त का नंबर डिलीट था तो उसने अंदाजे से टोनी कक्कड़ के गाने के आगे की डम डिका डम की जगह पांच नंबर की डिजिट खुद ही जोड़ ली. जो कि इत्तेफाक से डॉक्टर कुच्छल के मोबाइल का पूरा नंबर बन गया. इसीलिए उसने कॉल उठते ही तीन करोड़ रुपए देने और पैसे न देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी दी. उसे शाम तक यही लगा कि उसने अपने दोस्त के पिता का कॉल की है. और वह वापस कॉल करेंगे. फिलहाल पुलिस इस मामले में पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही है.