अपराधउत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड: डॉक्टर से बदमाशों ने मांगी तीन करोड़ की रंगदारी, जान से मरने और बच्चे के अपहरण की दी धमकी

हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. वैभव कुच्छल को फोन कर बदमाश ने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है.

प्रदेश में अपराधों का ग्राफ  लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. वैभव कुच्छल को फोन कर बदमाश ने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. साथ ही  पैसे नहीं देने पर जान से मारने और बच्चे के अपहरण की धमकी भी दी है.जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड पर डा. वैभव कुच्छल का गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के नाम से प्रतिष्ठान है.डा. वैभव ने पुलिस को बताया कि नौ मई यानी सोमवार शाम करीब छह बजे उन्हें एक अज्ञात नम्बर से कॉल आया था.

कॉलर ने धमकाते हुए कहा, ‘तीन करोड़ रुपये की रकम जहां बताऊं वहां पहुंचा दें.अगर पैसा नहीं दिया तो उन्हें जान से मार देगा और उसके बाद उनके बच्चे का अपहरण भी करेगा।’ इसके बाद फोन काट दिया.कुछ देर बाद फिर से डॉक्टर के नंबर पर उसी नंबर से कॉल आया, जिसे उन्होंने नहीं उठाया.डरे सहमे डॉक्टर ने तुरंत इस पुलिस को सूचना दी.कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.जांच से पता चला कि फोन हापुड़ से आया था.पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए हापुड़ भेजी गई है.एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में 13 साल की नाबालिग को भगाकर ले गया लड़का, फोटो देख परिजनों के उड़े होश
Back to top button