उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नॉमिनेशन से पहले सीएम धामी ने अपने गृहनगर खटीमा में कुल देवता के मंदिर में पूजा की. इसके बाद वे समर्थकों के साथ चंपावत के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें की चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत हासिल की. लेकिन पार्टी का सीएम फेस रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार गए. जिसके बाद भी उन्हीं पर पार्टी ने भरोसा जताया और उन्हें दोबारा राज्य का सीएम बनाया गया. जिसके बाद बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ये सीट सीएम धामी के लिए खाली की है. अब सीएम धामी चंपावत से उपचुनाव में मैदान में हैं. वहीं इस सीट से कांग्रेस ने इस सीट पर निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है, जो इस चुनाव के लिए 11 मई को नामांकन करेंगी.