उत्तराखंडदेवप्रयाग

उत्तराखंड: 12 मई को होनी थी शादी, सड़क हादसे ने मातम में बदल दी खुशियां.. लड़की समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई, जिसमें सवार एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है अभी फिर एक सड़क हादसे की खबर देवप्रयाग थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहाँ ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई, जिसमें सवार एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने खाई में जाकर सभी का रेस्क्यू किया है, लेकिन तबतक चार लोगों की मौत हो चुकी थी. कार सवार पांचवें व्यक्ति का शव खाफी खोजबीन के बाद मिला.

जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले सभी लोग चमोली जिले के रहने वाले थे, जो शादी का सामान लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया और पांच लोगों की मौत हो गई.  पुलिस ने बताया की मृतक पिंकी उम्र 25 वर्ष की शादी 12 मई को होनी थी.उसी की शादी से जुड़ी खरीदारी के लिए यह लोग ऋषिकेश से टिहरी के लिए गए थे, रास्ते में यह हादसा हो गया.इसमें पिंकी (25) त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40), भागीरथी देवी (36),विजय (15), मंजू (12) की मौके पर मृत्यु हो गई. वहीं, अभीतक हादसे कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्रथम दृष्यता पुलिस हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मान रही है.

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के पास गहरी खाई में गिरी बाइक, एक की मौत और दो घायल
Back to top button