उत्तराखंड

मसूरी में 35 छात्रों और टीचर से भरी बस का एक्सीडेंट, 7 लोग घायल 

मसूरी -देहरादून मार्ग पद्मिनी निवास के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई.

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते हादसे साबित कर रहे हैं कि लोगों को सड़क पर सतर्क रहने की जरूरत है. इस बीच देहरादून से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है मसूरी-देहरादून मार्ग पद्मिनी निवास के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई. आपको बता दें की दुर्घटना के समय बस में  30 छात्र और 3 शिक्षक सहित बस का कंडक्टर और ड्राइवर सवार थे. जिसमें से 2 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गए. 

हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को बस से रेस्क्यू कर लिया गया है और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया है. एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि घटना काफी बड़ी हो सकती थी पर गनीमत रही कि बस एक सड़क से दूसरी सड़क के पैराफिट पर जाकर टकरा के रुक गई. उन्होंने कहा कि घटना में 7 लोग घायल हुए हैं.इसमें से 5 छात्रों 2 शिक्षक हैं, जिनका इलाज मसूरी को जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.वहीं दो लोगों को देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है, उन्होंने कहा कि बाकी बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शराबी पिता ने घर में सो रहे बेटे पर कुल्हाड़ी से वारकर उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप
Back to top button