उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड: 10वीं का रिजल्ट आए बिना 11वीं में होगा छात्रों का एडमिशन, शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश

अब 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र बिना रिजल्ट आए ही 11वीं में एडमिशन ले सकेंगे.शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं करीब एक माह देरी से शुरू होकर 19 अप्रैल को संपन्न हुई हैं. वहीं 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र 11वीं में एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र बिना रिजल्ट आए ही 11वीं में एडमिशन ले सकेंगे.शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. निदेशक की ओर से कहा गया है कि छात्रों को औपबंधिक(प्रोविजनल) प्रवेश दिया जाएगा. आपको बता दें की शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को शैक्षिक सत्र 2022-23 में 11वीं क्लास में इस अनुबंध के साथ एडमिशन दिया जाए कि परीक्षा में फेल होने पर एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा. 

परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व के समय का छात्रहित में सदुपयोग हो, इसके लिए 10वीं की परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 में प्रवेश देकर पठन-पाठन प्रारंभ करने के लिए कहा है. अनुबंध के आधार पर कक्षा 11 में दिया जाना वाला प्रवेश औपबंधिक होगा. प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अलग से अस्थायी प्रवेश पंजिका तैयारी की जाएगी. अभिभावकों को घोषणापत्र देना होगा कि बच्चे के 10वीं में उत्तीर्ण नहीं होने की स्थिति मे उसका प्रवेश मान्य नहीं होगा. दसवीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रवेश नियमित कर दिया जाएगा. ऐसे विद्यार्थी जो 11वीं में दूसरे स्कूल में औपबंधिक प्रवेश लेते हैं उन्हें अपने मूल विद्यालय के प्रधानाचार्य से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. 10वीं पास होने पर स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.

यह भी पढ़ें -  गुजरात पुल हादसे के बाद अलर्ट पर उत्तराखंड सरकार, बदले जाएंगे प्रदेश के 436 पुराने और जर्जर पुल
Back to top button