उत्तराखंडरोजगार

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका.. बिना परीक्षा दिए होगी 38,926 पदों पर भर्ती,  देखिए डिटेल्स

भारतीय डाक ने देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के 38 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है.

लंबे समय से रोजगार की तलाश में बैठे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है भारतीय डाक विभाग ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय डाक ने देश भर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक  के 38 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है.  आपको बता दें की यह भर्ती अभियान विभिन्न राज्यों में देश भर में 38,926 ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को बीपीएम/एबीपीएम/डाक सेवक के रूप में भरने के लिए किया जा रहा है. दसवीं की परीक्षा पास कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती लिंक indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में बीपीएम को 12000 रुपए प्रतिमाह, एबीपीएम/जीडीएस को 10000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. 10वीं की मार्क्शीट के आधार पर चयन किया जाएगा. 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को साइकिल चलाना आना चाहिए. जो अभ्यर्थी मोटरसाइकिल या स्कूटर चला लेते हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली फॉरेस्ट गार्ड की सीधी भर्ती, 894 पदों पर मांगे गए आवेदन
Back to top button