उत्तराखंड

उत्तराखंड: रेडियो जॉकी आरजे काव्य की बहन प्रियंका ने फैंटेसी क्रिकेट लीग में जीते एक करोड़ रुपये

प्रसिद्ध रेडियो जॉकी कविंद्र मेहता (आरजे काव्य) की बहन उडलगांव निवासी प्रियंका परिहार ने फैंटेसी क्रिकेट लीग में एक करोड़ की इनामी राशि जीती है.

भारत में क्रिकेट फैंस के बीच आईपीएल की धूम साफ दिख रही है. इसी बीच आईपीएल के साथ ड्रीम 11 एप्लिकेशन भी युवाओं के बीच खासी प्रचलित हो रही है. जहां युवा अपनी टीम बना कर ऑनलाइन खेल सकते हैं और जीतने पर आकर्षक ईनाम भी जीत सकते हैं. उत्तराखंड के भी कई युवाओं ने इस एप्लीकेशन पर अपनी किस्मत आजमाई है और लाखों रुपए जीते हैं वहीँ अब आईपीएल फैंटेसी लीग में इस बार उत्तराखंड  की एक बेटी की भी किस्मत चमकी है. प्रसिद्ध रेडियो जॉकी कविंद्र मेहता (आरजे काव्य) की बहन उडलगांव निवासी प्रियंका परिहार ने फैंटेसी क्रिकेट लीग में एक करोड़ की इनामी राशि जीती है.

यह भी पढ़ें -   सतर्क रहें: उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने  जारी किया अलर्ट

बता दें की प्रियंका ने आईपीएल में गुजरात और बेंगलुरुके बीच खेले गए मुकाबले में फैंटेसी क्रिकेट लीग में टीम बनाई थी. उनकी बनाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रियंका पहले स्थान पर रही. प्रियंका के इनामी राशि जीतने पर परिजनों ने खुशी जताई है. जानकारी के अनुसार प्रियंका परिहार  मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के उडलगांव की रहने वाली है और वर्तमान में वह अपने पति मेजर अशोक परिहार के साथ हिमाचल प्रदेश में रह रही हैं. 

Back to top button