उत्तराखंड के स्कूलों में आने वाले समय में गीता, वेद-पाठ, रामायण पढ़ाया जाएगा.जी हाँ प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड के स्कूलों में छात्रों को हिंदू दर्शन से जोड़ा जायेगा.स्कूलों में गीता वेद और उपनिषद पढाया जायेगा.जिससे की हिंदू संस्कृति और संस्कारों से छात्रों को जोड़ा जा सके.प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है.शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में स्पष्ट है कि शैक्षिक पाठ्यक्रम राज्यों को तैयार करना है.सरकार भारतीय ज्ञान और परंपरा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने से पहले आम लोगों से इस पर सुझाव लेगी.शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के परीक्षा पर्व-4 कार्यक्रम में कहा कि भविष्य में विद्यालयी शिक्षा के पाठ्यक्रम में वेद, उपनिषद सहित गीता को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही विभाग की ओर से आम लोगों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे. मंत्री का कहना है कि आम लोगों की राय मिलने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन पीटीए का गठन किया जाएगा. जिससे स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रो से संबंधित शिकायतों का समाधान पीटीए के माध्यम किया जाए.