उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हर बार आगे बढ़कर देश की सेवा में अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. एक बार फिर से उत्तराखंड का एक वीर सपूत मातृभूमि की बलिवेदी पर चढ़ गया. पहाड़ में शोक की लहर है लेकिन गर्व के साथ हर किसी को मस्तक उठा है. उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्राम कांडे निवासी 9वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह के श्रीनगर- लेह राजमार्ग पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं. उनकी शहादत की खबर से पूरा गांव स्तब्ध है. वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
CM धामी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी देते हुए लिखा कि “उत्तराखण्ड के वीर सपूत, चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान भाग सिंह जी के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर माँ भारती की सेवा के दौरान शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन.”