उत्तराखंडवायरल न्यूज़हल्द्वानी

उत्तराखंड: वाहन चालकों को चेतावनी, सीज गाड़ियां 3 महीने के अंदर कर दी जाएंगी नीलाम

उत्तराखंड में बगैर टैक्स भरे सड़कों पर जो अपनी गाड़ी दौड़ाते हैं. बता दें कि ऐसे वाहन अब सीज होने के 3 महीने के अंदर ही नीलाम कर दिए जाएंगे..

उत्तराखंड: सड़को पर तेज रफ़्तार में गाड़ी चलना और टेक्स जमा न करना ये सब करना वाहन स्वामियों को अब बहुत भरी पड़ने वाला है. हल्द्वानी आरटीओ ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है. जो वाहन स्वामी टाइम पर टेक्स ने भरता है, और फिर बगैर टैक्स भरे सड़कों पर अपनी गाड़ी दौड़ाते हैं. और जब परिवहन विभाग चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों का चालान करने के साथ उन्हें सीज करता है. जिनके दस्तावेज पूरे नहीं होते या फिर जो नियमों का उल्लंघन करते हैं. लेकिन अब वाहन सीज होने के 3 महीने के अंदर ही नीलाम कर दिए जाएंगे. परिवहन आयुक्त कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं.

परिवहन विभाग चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों का चालान करने के साथ उन्हें सीज करता है. लेकिन सीज करने के बाद में गाड़ियों को आरटीओ परिसर में खड़ा कर दिया जाता है. और कई बार वाहन स्वामी गाड़ी छुड़वाने ही नहीं आते है. जिस वजह से यह वाहन आरटीओ परिसर में खड़े खड़े खराब हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब गाड़ियां 3 महीने के अंदर नीलाम कर दी जाएंगी. अब पहले की तरह किसी वरिष्ठ अधिकारी को वाहनों की नीलामी के लिए नियुक्त नहीं किया जाएगा. बल्कि यह जिम्मेदारी परिवहन आयुक्त कार्यालय ने स्थानीय संभागीय कार्यालय को दे दी है.

आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने जानकारी दी और बताया की रोजाना 50 से 60 वाहन पुलिस और 30 से 40 वाहन परिवहन विभाग के माध्यम से सीज होते हैं. और आरटीओ परिसर में खड़े कर दिया जाता है. और वाहन आरटीओ परिसर में खड़े खड़े खराब हो जाते हैं. लेकिन अब इस के लिए संभागीय स्तर पर फिलहाल तीन लोगों की कमेटी को यह दायित्व सौंपा गया है. कमेटी द्वारा हर चीज की बारीकी से पड़ताल की जाएगी. इस पड़ताल में टैक्स ना जमा करने के मामलों में पकड़े गए वाहनों को सीज हुए कितना टाइम हुआ है, इसे नोट किया जाएगा. फिर 3 माह से अधिक होने पर इनकी नीलामी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें -  सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर पहुंचने में नहीं होगी श्रद्धालुओं को परेशानी, 5 मिनट में होगा 2 घंटे का ये थकाऊ सफर
Back to top button