उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड: भीषण गर्मी के बीच पहाड़ों में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए हैं. चटक धूप के बीच मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी बेहाल कर रही है, जबकि पहाड़ों में भी तपिश बढ़ गई है. वहीँ  मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है. हालांकि, मैदानी जनपदों में लोग भीषण गर्मी की वजह से दिन के समय घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. मैदानी जनपदों में दिन से समय तेज आंधी चलने की संभावना है. 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इन दोनों जनपदों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से शर्मनाक खबर: 5 साल की मासूम को किशोर ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी की तलाश जारी

आपको बता दें की 1 व 2 मई को भी पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी. 1 मई को राज्य में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से प्रभावी होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके बाद अगले दो दिनों में बारिश में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 30 अप्रैल व एक मई को पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट है.

Back to top button