रोजगार समाचार: असम राइफल्स में 1,484 पदों पर बंपर भर्ती, न्यूनतम योग्यता 10वीं पास
असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती रैली 1 सितंबर 2022 से निर्धारित की जाएगी.
अगर आप सेना में जाकर देश की सेवा का सपना देखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. कार्यालय महानिदेशक असम राइफल्स, शिलांग की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत असम राइफल्स टैक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन, राइफलमैन, राइफलवुमन जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
सूत्रों के अनुसार, असम राइफल्स टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन भर्ती रैली 1 सितंबर 2022 से निर्धारित की जाएगी. यह भर्ती अभियान 1380 वैकेंसी के खिलाफ ग्रुप बी और सी पदों पर नोमिनेशन पर केंद्रित होगा और राइफलमैन / राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए 104 वैकेंसी पर भर्ती की जाएगी. स्पोर्ट्स कोटा के तहत असम राइफल्स भर्ती 2022 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण विवरण यहां दिए गए हैं. यह भर्ती अभियान कुल 1484 वैकेंसी के लिए है. असम राइफल ट्रेड्समैन भर्ती 2022 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि की घोषणा की जानी बाकी है. राइफल्स मेधावी खिलाड़ी कोटा भर्ती रैली 2022 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 है.
वैकेंसी डिटेल-
- ब्रिज एंड रोड – 17 पद
- क्लर्क – 287 पद
- डियो मैकेनिक – 72 पद
- आर्मरर – 48 पद
- धार्मिक शिक्षक – 9 पद
- ऑपरेटर रेडियो और लाइन – 729 पद
- वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट – 10 पद
- एवाईए (पैरा-मेडिकल) – 15 पद
- लेबोरेटरी असिस्टेंट – 13 पद
- नर्सिंग असिस्टेंट – 100 पद
- धोबी – 80 पद
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाएं. साथ ही इस भर्ती से जुड़े किसी भी सवाल के जवाब या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 0364-2585118, 0364-2585119 या 8258923003 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.