कोरोना वैक्सीन: अब 6 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, इन वैक्सीन को मिली है मंजूरी
बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने आज तीन बड़े फैसले लिए हैं. अब 5 से 12 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत को बड़ी राहत मिल रही है. देश में स्कूल पूरी तरह से खुल जाने के बाद बच्चों के मां-बाप को कोरोना को लेकर ख़ासी चिंता थी, अब छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन को हरी झंडी दिए जाने के बाद ये पेरेंट्स के लिए बड़ी राहत की खबर है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार ने आज तीन बड़े फैसले लिए हैं. अब तक देश में 12 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लग रही थी, लेकिन अब 5 से 12 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी.
5 से 12 साल के बच्चों के लिए Corbevax और 6 से 12 साल के बच्चों को Covaxin की खुराक लगेगी. ड्रग कट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इन वैक्सीन के प्रतिबंधित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले बच्चों पर ही नजर आ रहा था. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वैक्सीन लगाने का अभियान कब से शुरू होगा.