जिस घर में घर में बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी, परिवार में खुशियों का माहौल था, तभी एक समाचार मिला और खुशियों का स्थान मातम ले लिया. बागेश्वर के कपकोट तहसील के खलपट्टा गांव का 22 वर्षीय नरेंद्र की बारात 4 मई को सूपी गांव जाने वाली थी. लेकिन सोमवार को उसका शव उसके कमरे से फंदे लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया.
पुलिस के अनुसार छत पर लंगी कुंडी पर फंदे में उसका शव लटक रहा था. स्वजनों के अनुसार चार मई को उसकी बरात सूपी गांव जाने वाली थी. घटना के बाद स्वजन परेशान हैं. वह इस पर कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया है. साथ ही बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि फंदे में लटका शव होने पर पुलिस उसे आत्महत्या मान रही है.