चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. शासन-प्रशासन समय से पहले सारी तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है. वहीँ अब ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें की ऋषिकेश में वीकेंड पर लगने वाले जाम से अब स्कूली बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल बच्चों को जाम के छुटकारा दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को चारधाम यात्रा संचालित होने तक हर शनिवार को ऋषिकेश के विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र सौंपा.
रवि जैन ने बताया कि सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग रहा है. इसके चलते शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतें आती हैं. साथ ही छोटे बच्चों को विद्यालय भेजने और लाने में अभिभावकों को काफी समय लग जाता है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को शनिवार के दिन भी विद्यालय बंद रखने के निर्देश देने का अनुरोध किया. समस्या को गंभीर पाते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके से ही जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश से दूरभाष पर वार्ता की. उन्होंने स्कूली बच्चों को समस्या से निजात दिलाने के लिए चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद किये जाने के निर्देश दिए.